खून की कमी से नही जाने देंगे किसी की जान: निशुल्क मिले दान में दिया गया रक्त : जितेंद्र सनातनी

Share Now

आज फिर मौका मिला किसी की नशों में बहने का – जितेन्द्र सनातनी

किसी की नसों में दौड़ना अच्छा लगता है जरूरतमंद लोगों को हर वक्त रक्तदान के लिए पूरी टीम के साथ तैयार रहने वाले जितेंद्र सनातनी मानते हैं कि दान में दिया हुआ रक्त किसी भी जरूरतमंद को निशुल्क दिया जाना चाहिए और इस मुहिम के लिए हुए अंत तक लड़ते रहेंगे

जितेंद्र ने बताया कि अक्सर जरूरत के समय अज्ञानता वश अपने ही परिजन खून देने से डरते हैं उनके दिमाग में यह बात घर कर गई होती है कि रक्त देने से कमजोरी आ जाती है ऐसे ही घटना के दौरान जब उनके सामने किसी जरूरतमंद ने खून की कमी के चलते दम तोड़ दिया तो उन्हें लगा की किसी भी जरूरतमंद की रक्त की कमी से मौत नहीं होनी चाहिए। इसकी शुरुआत उन्होंने खुद ब्लड डोनेशन कैंप शुरू करके की आज एक बड़ी टीम के साथ जितेंद्र रक्तदान के लिए सदैव आगे रहते हैं। इसके साथ ही वह चाहते हैं की रक्तदान के बाद जरूरतमंद को रक्त निशुल्क मिलना चाहिए उन्होंने बताया की रक्तदान के समय एक्सचेंज चार्ज नहीं लिया जाना चाहिए जब सरकार पेट की भूख मिटाने के लिए ₹2 किलो गेहूं और तीन रुपए किलो चावल सब्सिडी में दे सकती है तो जीवन बचाने वाला रक्त क्यों नहीं।

खुद जीतेन्द्र की कलम से

आज 27 बी बार रक्तदान करके फिर एक बार अच्छा लगा, अच्छा लगा एक गर्ववती महिला की जान बचाते हुए, अच्छा लगा किसी की नशों में बहते हुए अपने खून को देखकर,
किसी भी गरीब की जान खून की कमी से नही जाने देंगे, हमारे बहुत से साथी न दिन देखते हैं ओर न ही रात वो लग जाते हैं अपना कर्म करने में बिना किसी संकोच बहुत जाते हैं ब्लड बैंकों में रक्त देने के लिए आज उसी कड़ी में एक कदम ओर आगे बढ़ा आज पैगम्बर की महिला जिनका बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ और उसके बाद उन्हें खून की जरूरत पड़ी और मुझे पता चलते ही चला गया, हम हर संभव कोशिश करते हैं कि जिस भी स्थिति में हैं हम तुरंत पहुँच जाएं रक्तदान करने के लिए,
पर हमारी साथ ही साथ यह मांग भी है कि किसी गरीव से कोई भी चार्ज नही लिया जाए, पहले तो बीमारी से हालात खराब हो जाती है,
उसके बाद भी उस गरीव से पैसे लिए जाते हैं तो दुख होता है हमारी मांग पर सरकार ध्यान दे और गरीव पर पड़ने वाला एक्सचेंज चार्ज को खत्म किया जाए,
युवा सोशल वेलफेयर सोसायटी इस मांग को काफी समय से उठा रही है, हम रक्तसेवक तैयार रहते हैं हर समय रक्तदान करने को पर मन दुखता है तब जब किसी गरीव से पैसे लिए जाते हैं,
हमारी मांग जायज है इसको सरकार को मानना चाहिए, रक्तदान महादान, किसी गरीव की न जाए जान,

जितेन्द्र सनातनी
अध्यक्ष- युवा सोशल वेलफेयर सोसायटी
सम्पर्क- 7055265331

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!