पावर हाउस के श्रमिक धरना प्रदर्शन पर।

Share Now

अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर नरसिंह श्रमिक संगठन धरासू पावर हाउस ( ट्रेड यूनियन ) बिगत 24 फरवरी से धरना प्रदर्शन कर रहा है ।

3 सूत्रीय मांगों में से प्रमुख पहली मांग वेतन बढ़ोतरी को लेकर है बताते चलें कि मार्च 2019 में उप महाप्रबंधक तथा अधिशासी अभियंता मेंटेनेंस ने सभी मेंटेनेंस श्रमिकों को यह भरोसा दिलाया था कि 3 महीने बाद सभी श्रमिकों का वेतन बढ़ जाएगा किंतु 9 महीने बीत जाने के बाद भी मेंटेनेंस श्रमिकों का वेतन नहीं बढ़ा इसके साथ ही ओवरटाइम डबल देने की बात को भी किनारे कर दी गयी है।

जबकि अन्य कंपनियों में ओवरटाइम डबल दिया जाता है ए पी एस कंपनी कई वर्षों से सिंगल ओवरटाइम दे रही है कंपनी के श्रमिक अन्य स्थानों की तरह डबल ओवरटाइम देने की मांग कर रहे हैं तीसरी में इस समय पर वेतन भुगतान के लिए कहा गया है श्रमिकों ने बताया कि कंपनी किसी भी महीने समय पर वेतन भुगतान नहीं करती है जिससे सभी श्रमिकों को अपने घरेलू खर्चे चलाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उन्होंने मांग की निश्चित समय पर श्रमिकों को भुगतान कर दिया जाए

error: Content is protected !!