स्कूलों से तैयार होते भावी नागरिक पर किताबी कोना _धाद की पहल

Share Now

धाद ने सार्वजनिक शिक्षा के संकट और चुनौतियो के पक्ष में आम समाज और शाशन का ध्यान आकृष्ट करते हुए 2020 का केलेंडर जारी किया. केलेंडर को धाद की ओर से गणेश उनियाल साकेत रावत विकास बहुगुणा और विनोद ने जारी किया.

केलेंडर जारी करते हुए धाद के सचिव तन्मय ने बताया कि उत्तराखंड की सार्वजनिक शिक्षा जो की पर्वतीय क्षेत्र की शिक्षा का आधार है वो आज सबसे चुनौती पूर्ण दौर से गुजर रही है गत दो दशकों में पहाड़ों से पलायन तीव्र हुआ है जिसके चलते स्कूलों के अस्तित्व पर संकट गहराया है घटती संख्या के चलते स्कूल बंद हो रहे है जिसका कुप्रभाव अन्य निकटस्थ स्कूलों पर हो रहा है।

1911 में स्थापित खल्ला मंडल चमोली के प्राथमिक विच्यालय का हवाला देते हुए बताया गया की आज भी पहाड़ी क्षेत्र में शिक्षा का आधार सार्वजनिक यानि सरकारी शिक्षा है जो पहाड़ के भविष्य के नागरिक पैदा कर रही है बीत वर्षों में तमाम नीतिगत कारणों से और सामाजिक उपेक्षा के चलते ये कमजोर हुई है. धाद इसमें शासन के साथ समाज की सक्रीय हिस्सेदारी के निमित्त अपना अभियान मेरे गाँव का स्कूल प्रारंभ किया है.

बाल सरोकार एकांश के संयोजक गणेश उनियाल ने बताया कि अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड के सभी लोगों से अपने गाँव के स्कूल के पक्ष में खड़ा होते हुए उसे बेहतर बनाने का प्रयास किय जाता है. आम समाज के सहयोग पर आधारित यह अभियान पिछले दो वर्षो में 350 स्कूलों तक पहुंचा है.इसमें एक व्यक्ति के सहयोग से 100 रुपये के मासिक योगदान से स्कूल में एक किताबों का कोना बनाया जाता है धाद इसे तीव्र करते हुए 1000 स्कूलों के लक्ष्य के साथ वर्ष 2020 में इस अभियान को प्रारभ कर रही है

शैक्षिक एकांश के अध्यक्ष राजीव पांथरी ने बताया की उत्तराखंड के बाल पर्व फुल्देयी की पहल को भी सामने रखा गया है मार्च के महीने में आयोजित पर्व में बच्चे विभिन रचनात्मक विधाओं लेखन पेंटिंग थिएटर में प्रतिभाग करते हैं

धाद के संयुक्त सचिव विकास बहुगुणा ने बताया कि हरेला की पहल धाद ने 2010 में की थी तब से है वर्ष विभिन्न सामाजिक समूहों के बीच इसका आयोजन किया जात है और उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में कृषि और उत्पादकता के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए जसोदा नवानी हरेला सम्मान दिया जाता है

धाद के उपाध्यक्ष विजय जुयाल ने बताया कि उत्तराखंड के आपदा प्रभावित परिवारों के बच्चों की शिक्षा के लिए अपनी पहल को सामने रखते हुए कहा की केदारनाथ आपदा के पश्चात धाद और फ्रेइड्स ऑफ हिमालय ने पुनुरुथान कार्यक्रम प्रारम किया था जिसके अंतर्गत उनकी शिक्षा को जारी रखने के लिए सहयोग किया गया जो आज भी जारी है इगास जो उत्तराखंड का उजास पर्व है को आपदा के बरअक्स उजाले के पर्व के रूप में धाद प्रतिवर्ष आयोजित करती है

धाद के अध्यश लोकेश नवानी ने कहा की धाद की सक्रियता उम्मीद जगाती है सामाजिक विश्वसनीयता के साथ समाज को जोड़ते हुए धाद की यात्रा जारी है उत्तराखंड की लोकभाषाओं से प्रारभ हुई यात्रा आज उसके विभिन्न प्रश्नों पर काम कर रही है

इस अवसर पर लोकेश नवानी , गणेश उनियाल, हर्ष्मानी व्याश,विजय जुयाल, किशन सिंह मीनाक्षी जुयाल मनीषा ममगाईं प्रीती तोमर पूनम नैथानी मंजू काला कल्पना बहुगुणा राजेश्वरी सेमवाल शांति बिंजोला हरीश कंडवाल विपिन सिंहराजीव पांथरी विकाश बहुगुणा अमित थालेदी मनिल कंडवाल सुदीप जुगरान अनुभ्रत नवानी धरम सिंह लक्स्मन रावत सुधांशु चौधरी बबिता वर्मा प्रभाकर देवरानी तन्मय ममगाईं रविन्द्र नेगी बीना कंडारी नीलम प्रभा वर्मा सुमित्रा जुगरान साकेत रावत विनोद आदि उपस्थित थे

error: Content is protected !!