फिर 6 वर्षीय मासूम बन गया गुलदार का शिकार -घर के अकेले बच्चे की मौत पर सहमा गाँव

Share Now

जनपद पौडीं गढवाल के चौबट्टाखाल विधान सभा के

गुलदार ने बनाया 6 साल के बच्चे को निवाला।

घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल।

देवकुंडई गाँव की है यह घटना।

रविवार सांय 6 बजे किया मासूम अनिकेत पर गुलदार ने हमला।

मृतक अनिकेत घर का इकलौता चिराग था।

भगवान सिंह पौड़ी

देवकुंडई गांव में गुलदार के हमले की पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं।

वन विभाग की टीम सूचना मिलने पर पहुंची।

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बाघ का आतंक कम होने का नाम नही ले रहा है, आदम खोर हो चुके गुलदार को गोली से मार देने के बाद भी समस्या का समाधान होता नही दिख रहा है, एक तरफ कुछ समय मामला थमता दिखाई देता है तो दूसरी तरफ फिर से कोई बड़ी घटना सामने आ जाती है।

पलायन से खाली हो रहे पहाड़ो में इंसानों के साथ जंगली पशु भी अपने प्राकृतिक निवास छोड़ कर आबादी वाले इलाकों में घुसपैठ करने लगे है। पहले स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए ही पलायन हो रहा था अब हिंसक पशुओं के डर से भी होने लगेगा

जल्द ही इस समस्या का समाधान नही हुआ तो पूरा पहाड़ खाली ही जायेगा और जंगली जानवर फिर शहरी इलाकों में भी सेंध मारी करने लगेंगे।

error: Content is protected !!