पर्वतीय जिलों को भेजा जा रहा 12 क्विंटल खोया पकड़ा

Share Now


हल्द्वानी। दीपावली त्योहार पर हल्द्वानी से ही नकली खोया पर्वतीय जिलों में पहुंचाया जा रहा है। इसका पता शहर में हुई छापेमारी से चला। शहर में 12 कुंतल मावा अवैध तरीके से रखा मिला है। प्रशासनिक टीम ने दो दर्जन से अधिक कट्टों में भरा मावा, सोहनपापड़ी व रसगुल्ले बरामद किये हैं। ये माल अल्मोड़ा, शहरफाटक समेत तमाम पर्वतीय क्षेत्रों में जाना था।मुखबिर की सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा कालाढूंगी रोड स्थित बाजपुर बस अड्डे के पास पहुंचे। इस बीच वहां दीवार की आड़ में 25 से अधिक कट्टे दिखाई दिये। जांच करने पर पता चला कि इन कट्टों में करीब 13 कुंतल मावा समेत सोहनपापड़ी व रसगुल्ले रखे हुए हैं। इन कट्टों में अल्मोड़ा, शहरफाटक समेत तमाम पर्वतीय क्षेत्रों के नाम लिखे हुए हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि दिवाली पर यह मामला पर्वतीय जिलों में बिक्री के लिए ले जाया जाना था। इस बीच एसडीएम विवेक राय भी मौके पर पहुंचे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि यदि माल सही है तो उसका मालिक सैंपल की जांच कराकर माल प्राप्त कर सकता है। विभागीय स्तर से बरामद खाद्य सामग्री के सैंपल लिए जाएंगे। प्रशासन की ओर से त्योहारों के मौके पर मिलावटी खाद्य पदार्थांे की जांच की जाती है। यदि समय-समय पर अभियान चलाया जाए तो अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद नहीं होंगे। अनुमान है कि बाजपुर बस अड्डे पर यह माल बसों के जरिए तराई के जिलों से आया होगा।

error: Content is protected !!