धर्म का मार्ग दिखाती है छड़ी यात्रा-राजनिशानंद गिरी

Share Now

थराली।चार धाम यात्रा पूरी करते हुए श्री पंचनाम जूना अखाडे की छडी यात्रा के यहां पहुचने पर भक्तो ने उस का भव्य स्वागत किया।छडी को दर्शनार्थ यहां बेतालेश्वर मंदिर मे रखा गया ।

गिरीश चंदोला थराली


छडी यात्रा के यहां पहुचने पर भक्तो ने जैयकारो के साथ उस का भव्य स्वागत किया।यहां पर बेतालेश्वर महादेव मंदिर के महंत रजनीशानंद गिरी जी महाराज ने छडी यात्रा का स्वागत करते हुए छडी की पूजा अर्चना के साथ ही यात्रा में सम्मलित जूना अखाडे अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमगिरी जी महाराज, उपाध्यक्ष सरस्वती महाराज, महंत रतन गिरी महाराज, महंत धीरज गिरी महाराज, महंत शिवानंद महाराज, पुष्कर राज महाराज, थानापति रतन महाराज आदि साधू संतो ने भक्तो को आशर्वाद देते हुए बताया कि यात्रा के आयोजन का मुख्य लक्ष्य हिंदू धर्म की अच्छाईयो को आम भक्तो को बताने के साथ ही धर्म के रास्ते पर लोगो को चलने के लिए प्रेरित करना हैं। इस मौके पर छडी यात्रा का स्थानीय गिरीश चंदोला,महेश शकर त्रिकोटी,मुंना नेगी, सभासद हरीश पंत,विजय प्रसाद, बलराम बहुगुणा प्रेम बुटोला आदि ने स्थानीय महंत के साथ स्वागत किया ।यात्रा यहां से लोल्टी,थाला,तलवाडी, ग्वालदम पहुची इन स्थानो पर भी यात्रा का भव्य स्वागत किया गया ।इस के बाद यात्रा कुमाऊ मंडल के बागेश्वर जिले के लिए रवाना होगई।

error: Content is protected !!