उत्तरकाशी – 4 जुलाई से 5 जुलाई तक लोड टेस्टिंग के लिये बंद रहेगा गंगोरी गाड़ पुल – गंगोत्री धाम समेत चीन बॉर्डर को जोड़ता है ये पुल

Share Now

उत्तरकाशी जिले से चीन सीमा को जोड़ने वाला एकमात्र गंगोरी पुल 27 घंटे के लिए आवाजाही के लिए बंद रहेगा। कमान अधिकारी, 36 सीमा सड़क कृतिक बल, बीआरओ,  यश श्रीवास्तव ने बताया की 4 जुलाई 2020 शनिवार को शाम 4:00 से 5 जुलाई 2020 रविवार शाम 7:00 बजे तक इस पुल की  लोड टेस्टिंग की जानी है ।उन्होंने पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को पत्र के माध्यम से इस दौरान यातायात की व्यवस्था करने हेतु पत्र लिखा है। बताते चलें कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 108 जो अब  नंबर 34 के नाम से जानी जाती है पर सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्माण किए गए 190 फीट इंप्रोवाइज्ड वैली ब्रिज की लोड  टेस्टिंग किया जाना है। क्योंकि गंगोत्री धाम सहित चीन बॉर्डर को जाने वाला जोड़ने वाला यह एकमात्र गंगोरी गाड़   पुल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!