टिहरी – 50 रु लीटर होना चाहिए पेट्रोल – बौराड़ी स्थित पेट्रोल पंप पर कांग्रेस का धरना

Share Now

पैट्रोल और डीजल की बेतहाशा बढ़ती दरों के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने आज बौराड़ी स्थित पेट्रोल पंप में धरना प्रदर्शन किया।

कांग्रेस जनों ने लोगों को जागरूक करने हेतु पर्चे बांटे जिसमें 2014 से पहले एवं उसके बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में आये जबरदस्त अंतर को दिखाया गया है।लोगों को बताया गया कि 2014 से पूर्व जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें 120 से 140 डॉलर प्रति बैरल थी, उस वक्त भी मनमोहन सिंह सरकार ने घरेलू दरों को नियंत्रित करके रखा।किंतु आज की तथाकथित राष्ट्रवादी सरकार के समय कच्चे तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने न्यूनतम दर पर है,इसके बावजूद भी घरेलू दरों में बेतहाशा वृद्धि की जा रही है।जबकि आज की दरों के हिसाब से दाम 50 से ₹55 के बीच में होने चाहिए।

नई टिहरी शहर कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल(मोनू) ने कहा कि भाजपा राज में मध्यमवर्गीय एवं गरीब जनता का शोषण होता रहा है।यह लोग केवल अमीर घरानों के बारे में सोचते हैं जिनसे इनकी पार्टी को चंदे में मोटी रकम मिलती है।गरीब की जेब में डाका डाल कर यह लोग कुछ चुनिंदा अमीर घरानों की जेबें भरते हैं।
पूर्व प्रमुख श्री जगदम्बा प्रसाद रतूड़ी एवं प्रमुख प्रतापनगर श्री प्रदीप रमोला ने कहा कि 2014 से पहले थोड़ा सा भी तेल के दाम बढ़ने पर सड़कों में तांडव करने वाले भाजपाइयों की स्थिति आज क्वारन्टीन जैसी हो रखी है।
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती दर्शनी रावत एवं पालिका अध्यक्ष श्रीमती सीमा कृषाली ने कहा कि सरकार की नजर आम आदमी की जेब पर है और वह निरंतर दैनिक वस्तुओं के दाम बढ़ाकर गरीब आदमी की जेब काटने पर तुली है।
प्रदेश सचिव श्री मुशर्रफ अली ,पूर्व जिलाध्यक्ष nsui लखबीर चौहान एवं युवा कांग्रेस टिहरी विधानसभा के अध्यक्ष नवीन सेमवाल ने कहा यह सरकार दोगली नीतियों पर चल रही है। इन लोगों की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है।
उक्त कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा सभासद सतीश चमोली, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मान सिंह रौतेला,आई0 टी0 के जिलाध्यक्ष मुर्तजा बेग, महिला सेवा दल की जिला अध्यक्ष श्रीमती आशा रावत, श्री पंकज रतूड़ी,श्री मनीष बहुगुणा,श्री गौरव मलिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!