भूख से लौक डाउन कलाकारों की कौन ले रहा सुध – कलाकार संघ प्रयागराज

Share Now

वैश्विक महामारी से जहां पूरा देश संघर्ष कर रहा है।इस घड़ी में प्रयागराज के प्रतिष्ठित कलाकारों ने अपनी कला भावना का प्रदर्शन करते हुए तथा समाज के प्रति अपना उत्तरदायित्व समझते हुए #कलाकार संघ प्रयागराज# के बैनर तले मुहिम चलाकर शहर के ऐसे तमाम कलाकारों को चिन्हित करने का काम किया जो पूर्णतयः कला पर ही आश्रित है तथा दैनिक वेतन भोगी की तरह नित्य प्रति अपने कार्यक्रम से अर्थोपार्जन कर परिवार का भरण पोषण करते है।

Ankit Tiwari

महामारी के संकट से ऐसे तमाम परिवार लॉकडाउन के कारण समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित हो जाने से जीवन यापन के लिए विशेष संकट का सामना कर रहे है। #कलाकार संघ# की एक संयोजन समिति श्री रत्नेश दुबे, श्री मनोज गुप्ता, श्री गणेश श्रीवास्तव, श्री अरुण रस्तोगी, श्री आनंद किशोर, स्वाति निरखि, उत्कर्ष मालवीय , राजेन्द्र तिवारी दुकान जी आदि के नेतृत्व में स्वयं पहल एवं आर्थिक सहयोग कर अभी आज की तिथि तक कुल 52 कलाकारों को राशन एवं अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते हुए ऐसे परिवारों के लिए संकटमोचन का कार्य किया है।


कलाकार संघ प्रयागराज का एक प्रतिनिधि मंडल रत्नेश दुबे के नेतृत्व मे उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक श्री इंद्रजीत ग्रोवर से मिल कर ऐसे समस्त कलाकारों को चिन्हित कराकर पूरे जनपद में न केवल राशन सामग्री बल्कि साशन अस्त्र पर आर्थिक पैकेज उपलब्ध कराने की मांग भी किया । निदेशक महोदय ने कलाकार संघ की इस अनोखी पहल पर न केवल प्रसन्नता व्यक्त की वरन जनपद के ग्रामीण क्षेत्रो के असे तमाम कलाकरो को तत्काल प्रभाव से राहत सुविधाएं एवं राशन तथा खाद्य सामग्री केंद्र के माध्यम से वितरित करा कर कला समुदाय को बहुत बड़ी राहत प्रदान किया है , कलाकर संघ प्रयागराज इसके प्रति आभार ज्ञापित करती है ।
कलाकर संघ प्रयागराज की इस अनोखी पहल के लिए भारतीय सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष फूल चंद्र दुबे , मातृस्नेह फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री नागेंद्र सिंह, समाज सेवी श्री दुकान जी,भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव डॉ बी के सिंह,गोपाल गौ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डी के सिंह,सुप्रशिद्ध कवि डॉ श्लेष गौतम, नज़र इलाहाबादी एवं श्री राम लोचन सांवरिया आदि ने बधाई प्रेषित की है।

error: Content is protected !!