पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया अनूठा प्रदर्शन, बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंचे मंदिर

Share Now

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने आज एक अलग अंदाज में बैलगाड़ी में चढ़कर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरुद्ध रायपुर शिव मंन्दिर पहुॅचकर पूजा-अर्चना कर केन्द्र सरकार की सुद्धबुद्धि के लिये भोले बाबा के चरणों में प्रार्थना की।

प्रातः लगभग 10 बजे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ओडिनेन्स फैक्ट्री के गेट के निकट पहुॅचकर पहले से तैयार बैल गाड़ी में बैठ गये उनके साथ बैल गाड़ी में ही रायपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख व कांग्रेस उम्मीदवार रहे प्रभु लाल बहुगुणा सवार हो गये।  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व प्रभुलाल बहुगुणा सहित लगभग सभी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए मुॅह पर मास्क लगा रखे थे। इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बोलते हुए कहा कि पूरे विश्व में जहॉ कच्चे तेल की कीमतें कम हो रही है वहीं केन्द्र सरकार एक दर्जन से अधिक बार पेट्रोल, ड़ीजल व गैस के दामों को बढा चुकी है जो कि परिवहन व्यवस्था, खेती किसानी व आटों इड़स्ट्री के लिये घातक सिद्ध हो रहा है उन्होने आगे कहा कि पेट्रोलियम उत्पदों की कीमतों की बढ़ोत्तरी से आवश्यक वस्तुओं के दाम भी बेताहाशा बढ़ गये है इस कोरोना के सकंट में पहले से ध्वस्त हुई अर्थ व्यवस्था को और चैपट कर दिया है उद्योग धन्धे, खेती किसानी, व्यापार पहले ही मंदी की मार से घातक दौर से गुजर रहे है लगातार हो रही मूल्य वद्धि से आम आदमी की कमर टूट गई है और कहा कि वो भोले बाबा के चरणों में ये प्रार्थना लेकर आये है कि केन्द्र सरकार में बैठे हुए तमाम लोगों को सुबुद्धि प्राप्त हो। उन्होने यह भी कहा कि हमारा देश प्रदेश शीर्घ कोरोना मुक्त हो यह प्रार्थना भी मैनें भोले बाबा से की है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिव मन्दिर पहुॅचने से पहले बैल गाड़ी में बैठकर ही महाराणा प्रताप चैक का एक चक्कर लगाकार महाराणा प्रताप को अपनी पुष्पांजलि भी अर्पित की।

मंहगाई के विरुद्ध लिखे नारे को लेकर कार्यकर्ता आगे आगे चल रहे थे हालाकि कि श्री रावत कार्यकर्ताओं को नारे लगाने से रोक रहे थे लेकिन फिर भी मंहगाई के विरुद्ध के जोरदार नारे लगते रहे। इस अवसर पर उनके साथ प्रभुलाल बहुगुणा के अलावा जोत सिंह बिष्ट, पूरन रावत, आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, हेमा पुरोहित, कमलेश रमन, पार्षद हकुम सिंह गड़िया, पार्षद अनिल क्षेत्री, राजेश शर्मा, अनिल नेगी, अभय घ्यानी, अजय ड़ोभाल, कविता लिंगवाल, सरिता बिष्ट, ज्योति देवी, सुलेमान अली, संगीता रावत, प्रतिमा शर्मा, सुनीता गुरुंग आदि सैकड़ो की तदात में मुखय रुप से उपस्थित थे।—————————————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!