खेल कुम्भ से निकले रत्न – तेज भागे तो चार पहिया तेज दौड़े तो दो पहिया।

Share Now

खेल महाकुम्भ 2019 के अन्तर्गत आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के अतिरिक्त जनपद के सभी 06 विकास खण्डों में 24 एवं 25 फरवरी 2020 को अण्डर 19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया जायेगा।

विनीता कैंतुरा

विकास खण्डों में आयोजित 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिकाये राज्य स्तर पर दिनांक 28 एवं 29 फरवरी को आयोजित होने वाली 100 मीटर दौड़ में प्रतिभाग करेंगे। राज्य स्तर पर टाॅप टेन की संख्या में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को एक-एक चौपहिया वाहन एवं शेष 9-9 खिलाड़ियों को दोपहिया वाहन पुरूस्कार स्वरूप दिया जायेगा। विकास खण्ड पर होने वाली प्रतियोगिता हेतु पंजीकरण 21 फरवरी से खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, उप जिलाधिकारी कार्यालय, क्षेत्रीय युवा कल्याण कार्यालय, जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय, जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय, एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया जायेगा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया का निर्धारण राज्य स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा।
प्रतिभागी की आयु 01 फरवरी 2020 को 19 वर्ष से अधिक नहीें होनी चाहिए और प्रतिभागी उत्तराखण्ड का मूल निवासी होना अनिवार्य है जिसका प्रमाणपत्र उप जिलाधिकारी अथवा सक्षम स्तर के अधिकारी से निर्गत होना अनिवार्य है।

प्रतियोगिता में नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले प्रतिभागी अपेन अपने निकटतम विकासखण्ड की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते है।

error: Content is protected !!