कोरोना से निपटने की केंद्र व राज्य सरकार की तैयारियों पर हाईकोर्ट ने किया जवाब तलब

Share Now

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने की केंद्र व राज्य सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों पर जवाब तलब किया है।नैनीताल हाईकोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार से पूछा है कि कोरोना से बचाव को लेकर राज्य में कितने सुरक्षा उपकरण उपलब्ध हैं। कितने उपकरणों की जरुरत है और कितने उपकरणों का प्रयोग अभी तक किया गया है। इसके अलावा कोर्ट ने पूछा है कि ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार व रामनगर में कोरोना टेस्ट लैब बनाने को लेकर क्या संभावना है और क्या इन जगहों पर भी सरकार लैब बना सकती है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 हो गई है। वहीं, प्रदेश में नौ लोग ठीक होकर वापस लौट चुके हैं। 

error: Content is protected !!