बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों की तैयारी पूर्ण -प्रशासन की सुरु – टिहरी गढ़वाल

Share Now

जनपद में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परिषदीय परीक्षा 2020 की तैयारियों को लेकर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में जिलाधिकारी डाॅ.वी.षणमुगम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नकल विहिन, पारदर्शी रुप से परीक्षा सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होने स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

गिरीश गैरोला

एक ओर जहां परीक्षा केन्द्रों पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी उपजिलाधिकारियों को जल्द ही धारा-144 लागू करने के निर्देश दिये हैं वहीं परीक्षा के दौरान अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती के भी निर्देश दिये हैं ताकि परिषदीय परीक्षाओं को सफलतापूर्वक व निर्बाध रुप से सम्पन्न कराया जा सके।
जनपद में हाईस्कूल व इण्टर की परिषदीय परीक्षायें आगामी माह में 02 से 25 मार्च तक सम्पन्न करायी जानी है। परीक्षाओं को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कुल जनपद में कुल 149 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जिनमें से 148 मिश्रित व 01 एकल केन्द्र शामिल है। जनपद में 15 संवेदनशील एवं 04 अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र है।

संवदेनशील परीक्षा केन्द्रों में राईका घेरधार, पावकीदेवी, नैनबाग, केशरधार नैचाली, छाम, कमान्द, बंगियाल, कोटालगांव, लम्बगांव, सिलारी, हिंसरियाखाल, ठेला, घुमेटीधार, पीपलीधार डागर तथा राईका अंजनीसैण शामिल है वहीं अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों में राईका धारी ढुंगसिर, हिण्डोलाखाल, रौणद रमोली व भरेटीधार शामिल हैं।

उन्होने परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केन्द्र के द्वार खुले रखने के निर्देश दिये है ताकि उड़दस्तों को परीक्षा केन्द्र में समय पर पंहुचने के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

समीक्षा बैठक में प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल उप जिलाधिकारी एफ.आर. चैहान, युक्ता मिश्र, जिला शिक्षाधिकारी बैसिक सुर्यदर्शन सिंह बिष्ट सहित परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक/अध्यापक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!