प्रसिद्धि के साथ रोजगार का पहाड़ बनेगा निम उत्तरकाशी – स्किल इंडिया का हिस्सा बनेगा एडवेंचर टूरिज्म।

Share Now

एन आई एम बनेगा रोजगार का पहाड़।

एडवेंचर के क्षेत्र में पर्यटन को लेकर युवाओं को के अंदर उठ रहे जोश को रोजगार में बदलने के उद्देश्य को लेकर उत्तरकाशी जिले में एक नई पहल शुरू हुई है जिसके बाद पर्वतारोहण, ट्रैकिंग एवं एडवेंचर टूरिज्म को लेकर काम कर रहे इस असंगठित क्षेत्र को संगठित क्षेत्र में बदलने की कोशिश की जा रही है।

डीएम उत्तरकाशी डॉ आशीष कुमार चौहान ने बताया की पर्वतारोहण और एडवेंचर को लेकर संबंधित सभी विभागों की नियमावली को सरलीकरण कर एक मंच उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें नोडल अधिकारी के रूप में पर्यटन विभाग के अधिकारी उपलब्ध रहेंगे । उन्होंने कहा कि अभी तक पहाड़ पर पर्यटन को।लेकर एक खास बर्ग का ही दबदबा रहा है किंतु युवा पीढ़ी का रुझान जिस तरह से इस फील्ड में बढ़ रहा है उसके बाद पहाड़ को रोजगार से जोड़ने की।पहल के अंदर संबंधित विभागों का साझा कार्यक्रम तय किया जा रहा है, नियम कानून की जानकारी के साथ इनके क्रियान्वयन को सरलीकरण किया जा रहा है।

गिरीश गैरोला

उत्तरकाशी  डी एम् आशीष चौहान की पहल पर उत्तरकाशी जिले में स्थित एन आई एम के इतिहास में पहली बार पर्वतारोहण के क्षेत्र में असंगठित रोजगार को एक प्लेटफार्म पर लाकर संगठित करने के प्रयास शुरू हो गए हैं इसी कड़ी में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी में पहली बार पर्वतारोहण समिट आयोजित किया जा रहा है जिस के उद्घाटन समारोह में 24 फरवरी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रहे हैं।24 और 25 फरवरी को एन आई एम में हो रहे सम्मेलन कार्यक्रम के उद्घाटन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे पहले दिन पर्वतारोहण पर्यटन पर संभावनाएं एवं प्रवृत्तियां इस विषय पर श्री केवी कृष्णन सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अपना व्याख्यान देंगे जबकि नवयुग इन आधुनिक पर्वतारोहण पर ब्रिगेडियर अशोक ‘अब्बे एवीएसएम अध्यक्ष आईएमएफ व्याख्यान देंगे ।

बताते चलें कि ब्रिगेडियर अशोक अबे पूर्व में उत्तरकाशी के निम में ही प्राचार्य के पद पर काम कर चुके हैं इसके अलावा एन ए एम प्रसिद्ध पूर्व कालीन एवं शानदार भविष्य को लेकर कर्नल अमित बिष्ट प्राचार्य नेम अपनी बात रखेंगे जबकि इस फील्ड में वन को क्या नियम और उप नियम है इस पर वन विभाग के अधिकारी अपना व्याख्यान देंगे ।

पुलिस एलआईयू विभाग द्वारा इनर लाइन परमिट सेटेलाइट फोन और ड्रोन आदि के लिए नियम और कानून की जानकारी देंगे वही आपदा सहायता बचाव एवं चिकित्सा सहायता के लिए आपदा प्रबंधन की तरफ से जानकारी दी जाएगी । साहसिक कार्य संबंधी गतिविधियां एन आई एम द्वारा और सांस्कृतिक संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति युवा कल्याण विभाग द्वारा दी जाएगी ।

सम्मेलन के अगले दिन 25 फरवरी को पर्यावरण के अनुकूल ट्रैकिंग एवं होमस्टे को लेकर पर्यटन विभाग जानकारी साझा करेंगे और अंत में अपने अपने अनुभवों का आदान-प्रदान प्रख्यात पर्वतारोहियों द्वारा किया जाएगा दूसरे दिन कार्यक्रम का समापन यमुनोत्री के विधायक केदार सिंह रावत जी द्वारा किया जाएगा

error: Content is protected !!