श्रीनगर – खनन कारोबार के लिए सड़क बर्बाद और आम लोगों को धूल ?

Share Now

श्रीनगर गढ़वाल-

लॉक डाउन के दिनों में भी खनन को आवश्यक सेवा मानते हुए इस कार्य में लगे हुए बड़े ट्रकों की आवाजाही को सुगम बनाया गया किंतु आम जनता की होने वाली सुविधाओं को आज तक ध्यान नहीं रखा गया है जिसके चलते सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है, मजबूरन लॉक डाउन के बाद भी लोगों को सड़क जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। एसडीएम के तहसील में मौजूद न होने के चलते 2 दिन के लिए धरना स्थगित कर दिया गया

कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास क्षेत्र में सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर स्थानीय जनता में आक्रोश बना हुआ है। वहीं खनन सामग्री से भरे वाहनों की आवाजाही से भी लोग परेशान है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन से सड़कों की स्थति को दुरुस्त करने की मांग की।

रिपोर्ट भगवान सिंह श्रीनगर गढ़वाल

चौरास की सड़कों पर स्थानीय जनप्रतिनधियों ने वाहनो की आवाजाही रोककर प्रदर्शन किया। इस दौरान क्षेत्र में जाम की स्थति बन गई। ग्रामीणों का कहना है कि लाॅकडाउन के समय से ही चौरास क्षेत्र में खनन से भरे ट्रक धडल्ले से चल रहे थे। जिससे सड़क जगह जगह से उखड़ गई है। ऐसी स्थिति में दुर्घटना होने की संभावनाएं बनी हुई है। वहीं
भारी वाहनों के चलने से धूल मिट्टी उड़ रही है जिससे ग्रामीणों में बिमारियों का खतरा बढ़ गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन द्वारा इस मामले पर हस्तक्षेप न करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

विपिन चौकी प्रभारी चौरास ने बताया की एसडीएम के मौके पर न होने के चलते ग्रामीणों से 2 दिन का समय मांगा गया है । एसडीएम के आने के बाद बैठक कर फैसला लिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!