विस्थापन सूची से हटाकर सड़क निर्माण की तरफ – डीएम की पहल

Share Now

हल्द्वानी – जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के अथक प्रयासो से ग्राम मलुवाताल आपदा ग्रस्त संवेदनशील ग्रामों की सूची से हटाया गया। 
जिलाधिकारी श्री बंसल ने अपने नैनीताल में कार्यभार संभालने के उपरान्त जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर जनता की समस्याओं के निदान की बीड़ा उठाया।

गिरीश गैरोला

श्री बंसल ने जनपद के दूरस्थ क्षेत्र जैसे-मलुवाताल, उडुवा, पिनौनिया, बगड़ तल्ला एवं बगड़ मल्ला आदि दूरस्थ क्षेत्रों का भ्रमण कर क्षेत्रवासियों की समस्याएं उनके द्वार जाकर सुनी व उनका समाधान किया। इसीक्रम में जिलाधिकारी द्वारा मलुवाताल का भ्रमण किया गया, वहाॅ के क्षेत्रवासियों की मुख्य समस्या सड़क थी, मगर मलुवाताल ग्राम को आपदा की दृष्टि से संवेदनशील मानते हुए विस्थापन की सूची में रख दिया गया था, जिससे मलुवाताल की सड़क पीएमजीएसवाई के सर्वे के उपरान्त भी नहीं बन पाई थी तथा मलुवातालवासी आधारभूत सुविधाओं से भी वंचित थे। किसी जिलाधिकारी के प्रथम बार मलुवाताल ग्राम भ्रमण से गा्रमवासियों में विकास की उम्मीद जगी, जिसे जिलाधिकारी श्री बंसल ने साकार करते हुए गाॅव के विकास हेतु विकास की नई राह खोली। 


जिलाधिकारी ने भ्रमण के बाद विशेषज्ञो की टीम गठित कर मलुवाताल क्षेत्र की आपदा की दृष्टि से संवेदनशीलता एवं भू-स्खलन आदि की जाॅच कराई। जाॅच उपरान्त ग्राम मलुवाताल को आपदाग्रस्त संवेदनशील ग्रामों की सूची से हटाने की प्रबल संस्तुति शासन को भेजी। जिस पर शासन ने मलुवाताल को आपदा ग्रस्त संवेदनशील ग्रामों की सूची से विरक्त किया।

जिससे मलुवाताल के विकास की नई राह खुल गयी। श्री बंसल ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

error: Content is protected !!