प्रमुख देवो के देवेन्द बने महेंद्र – पौड़ी जिले में तीसरी बार निर्विरोध बने प्रमुख।

Share Now

दो बार राष्ट्रीय पंचायत पुरुस्कार से सम्मानित महेंद्र राणा ने ली द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख की शपथ..

भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल।

राजनीति में राजनेताओं और मतदाताओं पर चाय की दुकानों और चौक चौराहों पर छींटा कसी करने वालो को तीसरी बार द्वारी खाल पौड़ी में निर्विरोध बने प्रमुख ने बिना कहे जबाब दे दिया है, साथ ही ये प्रूफ हुआ है कि पब्लिक ऑप्शन ढूंढती है , मिल जाता है तो सर आंखों पर बैठा देती है , नही मिलता है तो राजनीति को उसी के भरोसे छोड़ देती है। अब पैड़ी से जब बेहतरीन प्रमुख महेंद्र राणा मिले तो मतदाताओं और प्रतिनिधियो ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई तो बतौर प्रमुख महेंद्र राणा ने भी दो बार राष्ट्रीय पंचायत पुरुस्कार पौड़ी के नाम जीतकर अपनी काबलियत साबित कर दी। इस बार द्वारी खाल ने उन्हें निर्विरोध प्रमुख बना कर एक नई और बड़ी जिम्मेदारी दी है , जाहिर है महेंद्र को पिछले कार्यकाल से विकास की लंबी लाइन खींच कर अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ना होगा जिसके उन्होंने शपथ ग्रहण के साथ ही भरोसा दिलाया है।



-पौड़ी जनपद के सभी 15 ब्लॉकों के ब्लाक प्रमुखों ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया है,जिनमें से देश भर में अपनी कार्यशैली की वजह से चर्चित प्रमुख,
कल्जीखाल ब्लॉक के दो बार प्रमुख रहे और प्रदेश प्रमुख संगठन के अध्यक्ष महेंद्र राणा ने द्वारीखाल ब्लॉक के प्रमुख पद का पदभार ग्रहण कर लिया है,राणा दो बार राष्ट्रीय पंचायत पुरुस्कार अर्थात देश के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक प्रमुख के सम्मान से सम्मानित हैं और कल्जीखाल में उनके कार्यकाल में निर्मित ब्लॉक कार्यालय के उत्कृष्ठ और आधुनिक भवन की चर्चा प्रदेश भर में की जाती है

,मूलभूत सुविधाओं से भी उपेक्षित द्वारीखाल ब्लॉक,राणा के ब्लॉक प्रमुख बनने के बाद उनकी कार्यशैली की वजह से विकास की नयी इबारत लिखे जाने की उम्मीद कर रहा है।

error: Content is protected !!