पौकलैंड मशीन के झटके से बिजली का पोल झुका, हादसे की बढ़ी संभावना।

Share Now

पौकलैंड मशीन ने पहुंचाया बिजली के खम्भे को नुकसान

थराली- डुंगरी-घाट मोटरमार्ग पर स्थानीय ठेकेदार की लापरवाही ने बड़े हादसे को दावत दे डाली ,ठेकेदार द्वारा कार्यस्थल पर बड़े ट्रक में ले जाई जा रही भारी पौकलैंड मशीन जब केदारबगड कोटडीप तिराहे पर चढ़ाई अधिक होने के चलते चढ़ न सकी तो सड़क पर ही पौकलैंड मशीन को उतारा गया जिसके बाद पौकलैंड मशीन की टक्कर से सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचा है, इन खंभों पर आसपास के आवासीय मकानों तक विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर भी बांधा गया था लेकिन पौकलैंड मशीन की टक्कर से ट्रांसफार्मर लगे बिजली के खंभे सड़क के एक हिस्से की ओर झुक गए हो जो किसी बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं स्थानीय लोगो ने बताया कि खम्भे इस स्थिति में लटके हुए हैं कि किसी भी समय किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला, स्थान / थराली

हालांकि विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता हेमंत चमोला ने बताया कि स्थानीय ठेकेदार द्वारा खुद फोन पर उन्हें इस मामले की सूचना दी गयी विद्युत विभाग की टीम मौके पर जाकर लाइन रिपेयर और बिजली के खंभों को ठीक करने का कार्य करेगी जिसका इस्टीमेट सम्बंधित ठेकेदार को भेजा जाएगा

error: Content is protected !!