गैरसैंण युवा विधान सभा सत्र – क्या बोले मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री ।

Share Now

देहरादून। गैरसैंण में युवा विधानसभा सत्र के सफल आयोजन के बाद अब पहाड़ के युवाओं और छात्रों को गैरसैंण अभियान से जोड़ा जाएगा। बुधवार को गैरसैंण निर्माण अभियान की ओर से जारी अपने बयान में अभियान के प्रमुख रणनीतिकारी मनोज ध्यानी ने कहा कि हाल ही में गैरसैंण में आयोजित युवा विस सत्र में क्षेत्र के युवाओं ने जिस तरह से अपनी भागीदारी निभाई है। उससे यह सुनिश्चित हो गया है कि आज उत्तराखंड का प्रत्येक युवा और छात्र गैरसैंण को प्रदेश की स्थाई राजधानी बनते देखना चाहता है।

गिरीश गैरोला

ध्यानी ने कहा कि अभियान गैरसैंण की लड़ाई को अब और मजबूती से लड़ेगा। इसके लिए पहाड़ी जिलों में स्कूली छात्रों से लेकर युवाओं तक को प्रदेश की वास्तविक राजधानी गैरसैंण से रुबरू कराया जाएगा। साथ ही बताया जाएगा कि उत्तराखंड के विकास और युवाओं को रोजगार के लिए गैरसैंण राजधानी कैसे उपयोगी सिद्ध होगी। इस अभियान के लिए पूरे उत्तराखंड के लिए अभियान अपनी रणनीति और जागरुक करने वाले दल का शीघ्र गठन कर रहा है।

error: Content is protected !!