टिहरी -ठेली फड़ी वाले अस्थाई व्यापारियों को भी अनुमति देने की उठी मांग।

Share Now

कोविड-19 महामारी के चलते संकट से गुजर रहे छोटे व्यवसाई ठेली फड़ वालों  की रोजी रोटी की चिंता जताते हुए  पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल  ने जिलाधिकारी टिहरी को ज्ञापन भेजकर इन अस्थाई  विक्रेताओं को भी चार बजे तक अपनी दुकान लगाने की अनुमति देने का अनुरोध किया है ।

न्होंने कहा है कि  टिहरी में विभिन्न स्थानों पर ठेली और फास्ट फूड कॉर्नर व्यवसाय करने वाले लोग भी लौक डउन के नियमों  ( मास्क ,ग्लब्स, सैनिटाइजर   एवं शारीरिक दूरी का प्रयोग करते हुए अपना व्यापार चलाना चाहते है, उन्हें भी  अन्य व्यापारियों की तरह 4:00 बजे तक  अपने व्यवसाय चलाने की अनुमति दी जाए ताकि वह भी अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें , ये वह लोग हैं जो रोज कमा कर खाते हैं ऐसे में लंबे समय तक घर में बैठने से इनकी आर्थिक स्थिति और मानसिक स्थिति खराब हो रही है ।ज्ञापन में अनुज उनियाल पूर्व सभासद के अलावा दर्जनों ठेली और फड़ी  लगाने वाले अस्थाई व्यापारियों का हस्ताक्षर  हैं।डीएम टिहरी ने इस अनुरोध पर एसडीएम टिहरी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है।

error: Content is protected !!