गांव में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का कूड़ा नगर की सड़कों पर, विरोध के बाद पालिका और प्रशासन आमने-सामने

Share Now

उत्तराखंड के शांत पहाड़ों में रेड ज़ोन से कोरोना संक्रमण लेकर पहुंच रहे प्रवासी उत्तराखंडियों के क्वॉरेंटाइन की समस्या ही क्या कम थी कि अब क्वॉरेंटाइन सेंटर का कूड़ा भी विवाद का विषय बन गया है । चमोली जिले के गोपेश्वर में नगर से दूर ग्रामीण इलाके में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर से आ रहे कूड़ा वाहन को मुख्य नगर की सड़क पर दौड़ाया जा रहा था, स्थानीय लोगो के विरोध के बाद कूड़ा वाहन को अस्पताल में खड़ा कर दिया गया। मीडिया में मामला हाईलाइट होने के बाद अब जिला प्रशासन और नगर पालिका एक दूसरे के पाले में गेंद डाल कर अपनी जिम्मेदारी से बचते नजर आ रहे है।

https://youtu.be/QucztchHM8M

कृष्ण कुमार सेमवाल चामोली


जहा एक ओर कोरोना संक्रमण को रोकने को ले कर सरकार द्वारा गंम्भीरता पूर्वक कदम उठाये जा रहे है वही नगरपालिका गोपेश्वर के अधिकारियों द्वारा कोरंटाइन सेंटर के कूडे के निस्तारण मे बरती जा रही लापरवाही गोपेश्वर के लोगो के स्वास्थ्य के लिये गंम्भीर संकट पैदा कर सकती है
जिला मुख्यालय गोपेश्वर से दूर बनाये गये मंडल कोरेंटाईन सेंटर के कूडे के निस्तारण के लिये जब पालिका की गाडी पूरे नगर क्षेत्र से होते हुये गैरपूल की ओर जा रही थी तो स्थानीय लोगो के विरोध के चलते कूडा गाडी को वापिस बुलाना पडा
इस मसले पर जब नगरपालिका अध्यक्ष से इस मसले पर बात की गयी तो उनका कहना था की इस पूरे मसले पर उनको कोई भी जानकारी नही है लोकिन उन्होने आपने ईओ से इस बारे मे जब बात की तो उनका कहना था की जिला प्रशासन के निर्देश पर कूडे का निस्तारण किया जा रहा है लेकिन वो इस बात का कोई जवाब नही दे पाये की ग्रामीण क्षेत्र बनाये गये कोरेंटाईन सेंटर से इतनी दूर शहरी क्षेत्र मे इस तरह असावधानीपूर्वक कूडा लाने का औचित्य क्या है
वही जब स्थानीय लोगो को इस पूरे मामले की भनक लगी तो विरोध खडा हो गया
इस पूरे मसले पर जब उपजिलाधिकारी चमोली बुशरा अंसारी से बात की गई तो उनका कहना था की नगर पालिका को कूडे निस्तारण मे सुरक्षा के सभी उपाय करने के निर्देश भी दिये गये थे यदी कोरंटाइन सेंटर के कूडे मे किसी प्रकार की लापरवाही बरती जा रही है तो वो इस पर सम्बन्धित अधिकारियों से बात कर सही तरह से कूडा निस्तारण करवाना सुनिश्चित करेंगी
लेकिन पूरे मामले मे जिला प्रशासन व पालिका गोपेश्वर के अधिकारी एक दूसरे के पाले मे गेंद डाल पल्ला छाडते नजर आ रहे है

.अनिल पंत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोपेश्वर

error: Content is protected !!