गांव में नहीं न्याय पंचायत स्तर पर हो प्रवासियों का क्वॉरेंटाइन – जौनपुर प्रमुख सीता

Share Now

सुरक्षा ही बचाव है प्रधानमंत्री मोदी का यह नारा लोगो के मन मे इतना घर कर गया है कि लोग अब अपने , अपनों से भी परहेज करने को मजबूर हो गए हैं । दरअसल देश में सीमित संसाधनों के बीच गांव लौट रहे प्रवासियों ने गांव के खुशनुमा माहौल के बीच कोरोना के खौफ को इतना बढ़ा दिया है, कि इस को लेकर टकराव की स्थिति सामने आने लगी है दरअसल क्वॉरेंटाइन को लेकर कोई सटीक नीति न होने और ग्रामीण स्तर पर प्रधान के पास संसाधन मौजूद न होने के कारण स्थिति कभी भी विस्फोटक हो सकती है , लिहाजा प्रथम नागरिक जौनपुर की बेटी सीता ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर न्याय पंचायत स्तर पर ही क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाकर प्रधानों को इससे मुक्ति देने की मांग की है

मुकेश रावत थत्यूड़ टिहरी गढ़वाल

थत्यूड। टिहरी जिले के जौनपुर विकासखंड में प्रत्येक गांव में क्वॉरेंटाइन सेंटरो में आ रही भारी दिक्कतों को लेकर जौनपुर क्षेत्र पंचायत की ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि क्षेत्र में अन्य राज्यों से आ रहे प्रवासियों के लिए न्याय पंचायत स्तर पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाए जिससे समय-समय पर वहां पर स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं की समय-समय पर जांच हो सके और वहीं पर क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों की भोजन व्यवस्था भी की जाए साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिस की भी व्यवस्था हो ताकि प्रवासी सेंटर से बाहरी लोगों के संपर्क में न आ सके क्वॉरेंटाइन का समय पूरा होने पर उनकी स्वास्थ्य जांच के उपरांत ही उनको परिवारों में जाने दिया जाए ताकि क्षेत्र में कोरोनावायरस से बचा जा सके जौनपुर ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने कहां के विभिन्न शहरों में रोजी-रोटी कमाने के लिए गए प्रवासी उत्तराखंडी कोरोनावायरस फैलने की वजह से अपने घरों को लौट रहे हैं प्राथमिक विद्यालयों या अपने घरों में प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन करने में गांव में आपसी कलेश भी बढ़ रहा है क्योंकि प्रवासी क्वॉरेंटाइन के नियमों का सख्ती के साथ पालन नहीं कर रहे हैं प्रवासी अपने घरवालों के संपर्क में आ रहे हैं तथा उनके घर वाले गांव में अन्य लोगों के संपर्क में आने से गांव में हड़कंप मच रहा है कि कहीं गांव में भी कोरोना का संक्रमण न फैले ग्राम प्रधानों के सामने बड़ा संकट पैदा हो गया है इसके साथ ही टिहरी जिले के विकासखंड जौनपुर के देहरादून से आने वाले मार्ग, सकलाना में मालदेवता लालपुल सुवाखोली मसूरी कैम्पटी मार्ग पर तथा अगलाड़ पुल नैनबाग व उत्तरकाशी की तरफ से आने वाले मार्ग में बैरियर पर पुलिस की सख्त व्यवस्था होनी चाहिए ताकि कोई भी प्रवासी या अन्य व्यक्ति चोरी-छिपे क्षेत्र में ना आ पाए जिस दिन से उत्तरकाशी में मिले कोरोनावायरस पॉजिटिव ने सुवाखोली भवान होते हुए उत्तरकाशी में प्रवेश किया उस दिन से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है साथ ही कहा कि जब तक उपरोक्त व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक होम क्वॉरेंटाइन या प्राथमिक विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किए गए प्रवासियों की देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भी गांव में जाना आवश्यक है इस आशय का पत्र शासन एवं प्रशासन को पत्र लिखकर मांग की है कि विकासखंड जौनपुर की 10 न्याय पंचायतों में आ रहे प्रवासियों के लिए कोरोंटाईन सेंटर बनाए जाए

error: Content is protected !!