पूर्व मंत्री बेहड़ का धरना -सोशल डिस्टेंस के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और इंदिरा हृदयेश का भी समर्थन – लॉक डाउन में फर्जी मुकदमे वापस करने की मांग

Share Now
https://youtu.be/kV8-yqvJkB8

रुद्रपुर -मलसा ग्राम में फायरिंग करने के आरोपियों की गिरफ्तारी और अपने ऊपर पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमों से नाराज पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ अकेले एसएसपी आफिस के बाहर 11 बजे धरने पर बैठ गए है।

उनके समर्थन में प्रतिपक्ष नेता इंदिरा हृदेश ने भी धरने स्थल में आने की बात कही है, कल उन्होंने पत्रकारों को अपना बयान भी जारी किया था , वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दिल्ली में अपने घर से ही पूर्व मंत्री बेहड़ के समर्थन में धरना देंगे और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह देहरादून से धरने को सहयोग देंगे।

पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने कहा उनके गांव में 302 आईपीसी धारा के अपराधियों को भाड़े पर लाकर गोलीकांड कराया गया जिसके बाद वह शांति व्यवस्था कायम करने के लिए गांव में गए थे लेकिन पुलिस प्रशासन को यह नागवार गुजरा और उनके खिलाफ लॉक डाउन तोड़ने का फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया गया जबकि गोलीकांड करने वाले किसी भी अपराध के खिलाफ कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। उन्होंने इसे दबाव की राजनीति करार दिया बेहड़ ने कहा कि जब तक फर्जी मुकदमे वापस नहीं हो जाते तब तक इनका अभियान जारी रहेगा और जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री कार्यालय तक भी धरना करने से परहेज नहीं करेंगे।

error: Content is protected !!