एक सप्ताह से दर्जनों गांवों में संचार सेवा ठप्प

Share Now

देहरादून। दूरसंचार निगम की उदासीनता के चलते एक सप्ताह से चकराता ब्लाॅक के त्यूणी क्षेत्र के दर्जनों गांवों में संचार सेवा ठप है। इससे उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने दूर संचार निगम के डीजीएम को पत्र भेजकर जल्द संचार सेवा बहाल कराने की मांग की है।

गिरीश गैरोला

पत्र में उपभोक्ताओं ने बताया कि हनोल, बागी, कथियान, चिल्हाड़ और त्यूणी मोबाइल टावर एक सप्ताह से ठप है। इससे मुंधौल, रडू, कुलाह, डेरसा, पयूनल, बागिया, चैरीलानी, मेघाटू, रायगी, भगवत, शेडिया, भाटगढी, झिटाड, बानपुर, अणू, अटाल, हनोल, चातरा, खुनीगाड, बुठौतरा, ठडियार, डूगरी, पेनूवा, सुनोई, कुनैन, खरोडा, कुताड, रोहटा, खोलरा, शिलीखड, सावडा, फनार, भूठ, अगेडी, शिलगाव, हरटाड, छजाड, भूनाड, ऐठान, डागूठा, पटियूड, सारनी, डांडी, शौधार, फाटी, खादरा, देवड, शूनीर, नीवा, निमगा, डिमीच, चांजोई, भंदरोली आदि गांवों में संचार सेवा ठप है। जिसका सीधा खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है।

कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत के साथ ग्रामीण प्रदर्शन भी कर चुके हैं। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। पत्र भेजने वालों में राम सिंह, करम सिंह, बलबीर सिंह, विक्रम सिंह, भगत सिंह, कुंवर सिंह, चंदन सिंह, कलम सिंह, नरेन्द्र, राजेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह हरि सिंह दिवान सिंह, बलबीर सिंह, खडक सिंह, रतन सिंह, जगत सिंह, राजेन्द्र सिंह, चन्दर सिंह, आनन्द सिंह, केदार सिंह, सतपाल, सुरत सिंह, मातबर सिंह आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!