इको फ़्रेंडी बैटरी वाटर कंपनी का पौड़ी में उद्घाटन- ई रिक्सा के लिए बिना तेजाब बैटरी वाटर।

Share Now

उत्तराखण्ड ई व्हीकल एसोसिएषन के द्वारा उत्पादित ईको फ्रेडली बैटरी वाटर कम्पनी के कार्यालय का उद्घाटन उत्तराखण्ड सरकार के राज्यमंत्री गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष पंडित राजेन्द्र अंथ्वाल ने रिबन काटकर किया।

भगवान सिंह पौड़ी

इस अवसर पर एसोसिएषन के सदस्यों को सम्बोधित करते हुऐ राजेन्द्र अंथ्वाल ने कहा कि गुणवता के साथ काम करने बाजार को अंदर लम्बे समय तक बना रहा जा सकता है,साथ ही उन्होने कहा बढते पर्यावरणा प्रदूषण से बचाने के लिए ही ई फे्रडली ई रिक्सा सरकार सब्सीडी देकर बेरोजगारो को उपलब्ध करा रही है।

एसोसिऐषन के सरक्षक धर्मवीर गुंसाई ने कहा संस्था बिना तेजाब का ईको फ्रेडली बैटरी वाटर बना रही है। जो कि सभी प्रकार की बैटरीयो में इस्तेमाल होगा यह पानी पर्यावरण और बैटरी के लम्बी उम्र के लिए लाभदायक है।

इस अवसर पर केदारखण्ड सहकारी समिति के डायरेक्टर मुन्ना लाल मिश्रा,ई रिक्ष यूनियन के अध्यक्ष देवेन्द्र कुण्डलीय,पूर्व सभासद मौ0इमारन,विकास दीप मिततल,अभिताभ अग्रवाल,नरेन्द्र चैहान,विजय कुमार,गुड्डी देवी,संजू,मुकेष शास्त्री आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!