डीएम ने किया कोविड केयर सेन्टर का स्थलीय निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Share Now

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज जनपद के हर्रावाला में अवस्थित उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक कालेज में बनाये जा रहे कोविड केयर सेन्टर का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को कोविड केयर सेन्टर पर पर्याप्त बैड, दवा, आवश्यक उपकरण एवं सुविधाएं सुनिश्चित करते हुए अन्य अवशेष कार्यों को शीघ्रता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कोविड सेन्टर पर सुरक्षा उपकरणों के साथ ही चिकित्सकों एवं अन्य कार्मिको की तैनाती एवं उनकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।जनपद देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर  से विभिन्न जनपदों के 132 व्यक्तियों को 6 वाहनों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त सम्बन्धित जनपदोंध्क्षेत्रों में भेजा गया, जिसमें, पिथौरागढ के 15, चम्पावत के 14, टिहरी के 16, नैनीताल के 3, उधमसिंह नगर के 8, बागेश्वर के 14, अल्मोड़ा के 17, हरिद्वार के 1, पौड़ी के 44 व्यक्तियों को उनके जनपदोंध् गंतव्य स्थलों को भेजा गया। इसी प्रकार जनपद देहरादून से 1 वाहनों ध् बसों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त उत्तरप्रदेश के 21 व्यक्तियों को सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजा गया जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे प्रवासी 257 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में प्रशासन द्वारा अधिग्रहित विभिन्न होटल में संस्थागत क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 334 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया।जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित आशुतोष नगरध्बैराज रोड ऋषिकेश में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिलापूर्ति विभाग कन्टेंनमेंट आशुतोष नगरध्बैराज रोड ऋषिकेश में 3 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आशुतोष नगरध्बैराज रोड में 512 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा गुरू रोड पटेलनगर में 15, ई.डब्लू.एस ब्लाक एमडीडीए में 15, सेवलाकला कन्टेंमेंट जोन में 20 ली0, बैराज कालोनी में 25 ली0,बीस बीघा कालोनी ऋषिकेश में 15 ली0, शिवाजी नगर ऋषिकेश में 15 ली0, डांडीपुर मौहल्ला में 10, नेगी तिराहा रेसकोर्स में 10 ली0, सतोवाली क्षेत्र में 10 ली0  कुल 135 ली0 दूध विक्रय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!