16 योजनाओं के लिए साढ़े चार करोड़ बजट स्वीकृत।

Share Now

नैनीताल – अधयक्ष जिला विकास प्राधिकरण श्री राजीव रौतेला ने देर रात सम्पन्न हुई बैठक में अवस्थापना के 16 कार्यों हेतु 4 करोड़ 58 लाख की धनराशि स्वीकृत की। आयुक्त ने कहा कि प्राधिकरण के माध्यम से जनहित के कार्य किये जा रहे हैं ताकि लोगों की सुविधाएं बढ़ाई जा सकें। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा निर्माण कार्यों के लिए जो भी धनराशि अवमुक्त की गयी हैं, उसका समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ उपयोग किया जाए।

गिरीश गैरोला

उन्होंने बताया कि अधिकांश धनराशि सरोवर नगरी के सौन्दर्यकरण कार्यों के लिए दी गयी है ताकि आने वाले पर्यटन सीजन में पर्यटकों को कोई असुविधा न हो। 
उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण रोहित मीणा ने बताया कि भीमताल झील के मन्दिर मार्ग पर क्षतिग्रस्त धारक दीवारों के पुनर्निर्माण कार्य हेतु 8.02 लाख रूपये, ऊॅचापुल चैराहे पर जल निकासी हेतु नाली निर्माण एवं सिंचाई गूल के मरम्मत कार्य हेतु 20.43 लाख, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल के क्षेत्रीय कार्यालय (हल्द्वानी) के पीछे रिक्त भूखण्ड में पार्किंग निर्माण कार्य हेतु 10.22 लाख, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल के क्षेत्रीय कार्यालय (हल्द्वानी) हेतु कक्षों के निर्माण के सम्बन्ध में 35.02 लाख, जनपद नैनीताल के अन्तर्गत भवाली-नैनीताल मोटर मार्ग के किमी 7,8 एवं 9 में सौन्दर्यकरण का कार्य व किमी 1 से 7 तक में साईनेज कार्य हेतु 35.12 लाख, नैनीताल शहर के

आन्तरिक मार्गों में रंगाई-पुताई व मरम्मत इत्यादि कार्य हेतु 20.12 लाख, नैनीताल-भवाली मार्ग में नैनीताल चैराहे से कैलाखान चैराहे तक सड़क के किनारे पर स्ट्रीट लाईटों की स्थापना कार्य हेतु 28.12 लाख, नैनीताल शहर के सौन्दर्यकरण के तहत रूसी बैण्ड से हनुमानगढ़ तक सौन्दर्यकरण कार्य हेतु 17.16 लाख, नैनीताल शहर के सौन्दर्यकरण के तहत हनुमानगढ़ से डांठ तल्लीताल तक सौन्दर्यकरण कार्य हेतु 44.58 लाख रूपये, नैनीताल शहर के सौन्दर्यकरण के तहत डांठ, तल्लीताल नैनीताल से अल्का होटल, माल रोड नैनीताल तक सौन्दर्यकरण कार्य हेतु 35.76 लाख रूपये, नैनीताल शहर के सौन्दर्यकरण के तहत आॅल्पस होटल के समीप मल्लीताल में सौन्दर्यकरण कार्य हेतु 22.77 लाख, नैनीताल शहर के सौन्दर्यकरण के तहत कैपिटल सिनेमा के पास सौन्दर्यकरण कार्य हेतु 9.14 लाख, डांठ तल्लीताल से हनुमानगढ़ी से नीचे हेयरपिन बैण्ड तक स्ट्रीट लाईटे लगाये जाने के सम्बन्ध में 122.16 लाख, जनपद नैनीताल में विभिन्न स्थानों पर सौन्दर्यकरण हेतु 2000 गमले क्रय करने की अनुमति के सम्बन्ध में 10 लाख, पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न स्थलों पर पुलिस चैक पोस्ट बनाये जाने के सम्बन्ध में 20 लाख रूपये, नैनीताल, भीमताल, सातताल एवं नौकुचियाताल के सौन्दर्यकरण के लिए परियोजना तैयार करने हेतु कंसलटेंट का चयन एवं परियोजना तैयार करने की कार्यवाही की अनुमति के सम्बन्ध में 20 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की। 


बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल, अपर आयुक्त संजय खेतवाल, सचिव प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई तरूण बंसल, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम अरविन्द कुमार कटारिया के अलावा अन्य अधिकारी मौजू थे।

error: Content is protected !!