रेल अभी आयी नही -रेलवे स्टेशन के नाम को लेकर धरना सुरु

Share Now

श्रीनगर के चौरास छेत्र के आधा दर्जन गांवों नैथाणा के रेलवे साइड पर ग्रामीण आंदोलन पर बैठ गए है। ग्रामीण रेलवे विभाग पर अनदेखी का आरोप लगा रहे है ग्रामीणों की प्रसासन से मांग है कि श्रीनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर रानीहाट नैथाणा स्टेशन होना चाहिए क्योंकि स्टेशन रानीहाट में बनाया जा रहा इसके साथ साथ ग्रमीणों ने रोजगार,परियोजना में भागीदारी,ओर भत्तों की मांगों को रेलवे पूरा करे ग्रामीणों ने आरवीएनएल ओर जिला प्रसासन पर उपेक्षा का भी आरोप लगाया ग्रामीणों ने मांगे पूरी ना होने पर अनिश्चित काल के लिए आंदोलन करने की चेतावनी सरकार व प्रसासन को दी है ।

भगवान सिंह श्रीनगर

आपको बता दे कि इन दिनों श्रीनगर में ऋषिकेश कर्ण प्रयाग रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है जिसमे इन ग्रामीणों की कृषिभूमि को रेलवे ने अधिकृत की है ग्रामीण प्रसासन भूमि अधिग्रहण के बाद उपेक्छा का आरोप लगा रहे है

error: Content is protected !!