मंडल मुख्यलय पौड़ी में तिल तिल मरने को मजबूर गरीब – अस्पतालों में नही डॉक्टर्स

Share Now

पौड़ी जनपद के सरकारी अस्पताल भारी डॉक्टर्स की कमी अब जनता की परेशानिया बढ़ा रही हैं दूरस्थ क्षेत्रो में पटरी से उतर चुकी स्वास्थ व्यवस्थाओ का खामियाजा उठा रहे ग्रामणो को मुख्यालय पहुंचने पर भी डॉक्टर्स कमी के चलते बेहतर इलाज नही मिल पा रहा है ऐसे में बदहाल स्वास्थ व्यवस्थाओ की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए अब जनता प्रदर्शन को मजबूर हो गई है ।

दीप एस बिष्ट पौड़ी

जनपद में 365 पदों के सापेक्ष करीब 176 डॉक्टर्स ही जनपद पौड़ी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं ऐसे में डॉक्टर्स की ये कमी जनता पर भारी पड़ रही है जिला अस्पताल पौड़ी जहाँ डॉक्टर्स शॉर्टेज के चलते महज रेफर सेण्टर बनकर रह गया है तो वहीँ यही हाल अब श्रीनगर बेस असप्तला के भी हो चुके हैं जिस पर श्रीनगर की जनता स्वास्थ व्यवस्थाओ की सुधारने के लिए प्रदर्शन कर रही है ।

जनता की माने तो राज्य बनने के बाद स्वास्थ व्यवस्थाये हर साल बद से बदत्तर हो रही है जिसकी तरफ सरकार का कोई ध्यान नही पौड़ी चमोली और रुद्रप्रयाग की जनता के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल ही एक मात्र सहारा सम्भव इलाज के लिए हुवा करता था लेकिन पहाड़ में डॉक्टर्स के टिकने और इनका स्थानांतरण होने से स्वास्थ व्यवस्थाये लचर स्थिति में हैं ।

प्रदर्शनकारियो ने बताया की हर बार आंदोलन की राह पकड़ना उनके लिए मजबूरी हो चुकी हैं वहीँ लडखडाती स्वास्थ व्यवस्थाओ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की डीजी हेल्थ के माध्यम से वे सरकार को इन समस्याओ से अवगत करवा चुके हैं जिस पर बांड पर भी डॉक्टर्स की पूर्ति की जा रही हैं स्थानीय जनता की माने तो रेफर सेंटर बन चुके इन अस्पतालो के हालत तभी सुधर सकते हैं जब मैदानो का मोह छोड डॉक्टर्स पहाड़ो पर अपनी सेवा देने को तैयार होंगे।


error: Content is protected !!