सोशल डिस्टन्सिंग बनाकर ही हम कोरोना जैसी बीमारी से बच सकतेः डाॅ. अनिल चन्दोला

Share Now

देहरादून। पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड देहरादून में सामजिक एवं पर्यावरण विभाग, टी0एच0डी0सी0 के सहयोग से प्राप्त मास्क तथा सैनिटाइजर का वितरण किया गया। पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती तथा कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने सूचना विभाग के अपर निदेशक डाॅ अनिल चन्दोला को मास्क तथा सैनिटाइजर प्रदान किये गये। इस अवसर पर डाॅ अनिल चन्दोला ने कहाॅ सोशल डिस्टन्सिंग बनाकर ही हम कोरोना जैसी बीमारी से बच सकते है इसके अलावा पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर द्वारा जनसम्पर्क के क्षेत्र में किये जा रहें कार्यों तथा विशेषकर कोविड-19 में का जा रही आॅनलाईन प्रतियोगिता तथा मास्क तथा सैनिटाइजर का वितरण की विशेष रूप से सराहना की साथ ही पी0आर0एस0आई0 देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती द्वारा बताया गया। कि सामजिक एवं पर्यावरण विभाग, टी0एस0डी0सी0 के डाॅ ए0एन0 त्रिपाठी तथा गौरव कुमार के विशेष प्रयास से ही इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम को सहयोग मिला रहता है। इस अवसर पर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक आशीष त्रिपाठी, उप निदेशक के0एस0 चैहान, अधिकारी तथा कर्मचारी आदि को मास्क तथा सैनिटाइजर का वितरण किया गया। इस अवसर पर पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर नीरज विशिष्ट भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!